अच्छेलाल राजभर संपादक हिन्दुस्तान 247
Advertisement![]()
मछलीशहर लोकसभा अंतर्गत पिण्डरा विधानसभा के अंतर्गत गोद लिए गए पीएचसी में आज माननीय सांसद जी द्वारा आई सी यू यूनिट का लोकार्पण किया गया।माननीय सांसद जी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अनुरोध करके car फंड द्वारा 7 करोड़ रुपये से इस अस्पताल का कायाकल्प किया गया।बाकी के कुछ उपकरण जल्द ही प्रयास करके लाया जाएगा। माननीय सांसद जी ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि कोरोना को लेकर आप लोग सरकारी गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें। इस अवसर पर उपास्थि पिण्डरा विधायक डॉ अवधेश सिंह जी ने भी उपस्थित आशा बहुओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर शैलेश पांडेय जी,जेपी दुबे जी,पवन सिंह जी,सतेंद्र सिंह जी पूर्वप्रमुख,अजय पटेल जी मण्डल अध्यक्ष,दिलीप सिंह जी प्रधान,देवप्रकाश जी,अनिल पटेल जी,फौजदार शर्मा जी,अतुल रावत जी,शैलेश मिश्र जी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*सांसद मछलीशहर श्री बीपी सरोज जी ने गोद लिए पीएचसी बसनी बड़ागांव में किया आई सी यू यूनिट का लोकार्पण एवं आशा बहनों को वितरित किये स्मार्टफोन*
मछलीशहर लोकसभा अंतर्गत पिण्डरा विधानसभा के अंतर्गत गोद लिए गए पीएचसी में आज माननीय सांसद जी द्वारा आई सी यू यूनिट का लोकार्पण किया गया।माननीय सांसद जी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अनुरोध करके car फंड द्वारा 7 करोड़ रुपये से इस अस्पताल का कायाकल्प किया गया।बाकी के कुछ उपकरण जल्द ही प्रयास करके लाया जाएगा। माननीय सांसद जी ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि कोरोना को लेकर आप लोग सरकारी गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें। इस अवसर पर उपास्थि पिण्डरा विधायक डॉ अवधेश सिंह जी ने भी उपस्थित आशा बहुओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर शैलेश पांडेय जी,जेपी दुबे जी,पवन सिंह जी,सतेंद्र सिंह जी पूर्वप्रमुख,अजय पटेल जी मण्डल अध्यक्ष,दिलीप सिंह जी प्रधान,देवप्रकाश जी,अनिल पटेल जी,फौजदार शर्मा जी,अतुल रावत जी,शैलेश मिश्र जी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।