अच्छेलाल राजभर संपादक हिन्दुस्तान 247
जौनपुर ॥ चन्दवक थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोदरी में विधानसभा कि मासिक बैठक व लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि बुधवार को अपना दल ( एस )के कार्यकर्ताओं ने मनाई। इस अवसर पर बैठक की गई, जिसमें पुण्यतिथि पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए
मुख्य अतिथि –
जिलाध्यक्ष मछलीशहर राजेश तिवारी ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवन पर चर्चा किया संगठित होकर संगठन को बेहतर बनाने में लगे कार्यकर्ता आदि लोगों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपना अपना विचार व्यक्त किया। बैठक की
अध्यक्षता – दिग्विजय माली विधानसभा अध्यक्ष केराकत
सच्चिदानंद सिंह उर्फ टीटू सेक्टर जोन अध्यक्ष अपना दल यस अंकित तिवारी विधानसभा उपाध्यक्ष संजय तिवारी जिला महासचिव बौद्धिक मंच संतोष तिवारी सुरेंद्र नाथ तिवारी प्रेमलाल विश्वकर्मा दिनेश वर्मा दीनदयाल तिवारी भानुमति कनौजिया गीता तिवारी प्रमोद तिवारी पीयूष तिवारी सीमा तिवारी रूपचंद खैरवार धीरज विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे
लौह पुरुष पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई
जौनपुर । चन्दवक थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोदरी में लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि बुधवार को अपना दल ( एस )के कार्यकर्ताओं ने मनाई। इस अवसर पर बैठक की गई, जिसमें पुण्यतिथि पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए
मुख्य अतिथि –
जिलाध्यक्ष मछलीशहर राजेश तिवारी ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवन पर चर्चा किया संगठित होकर संगठन को बेहतर बनाने में लगे कार्यकर्ता आदि लोगों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपना अपना विचार व्यक्त किया। बैठक की
अध्यक्षता – दिग्विजय माली विधानसभा अध्यक्ष केराकत
सच्चिदानंद सिंह उर्फ टीटू सेक्टर जोन अध्यक्ष अपना दल यस अंकित तिवारी विधानसभा उपाध्यक्ष संजय तिवारी जिला महासचिव बौद्धिक मंच संतोष तिवारी सुरेंद्र नाथ तिवारी प्रेमलाल विश्वकर्मा दिनेश वर्मा दीनदयाल तिवारी भानुमति कनौजिया गीता तिवारी प्रमोद तिवारी पीयूष तिवारी सीमा तिवारी रूपचंद खैरवार धीरज विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।