अच्छेलाल राजभर संपादक हिन्दुस्तान 247
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि मनाई जा रही है। देशभर में बाबासाहेब के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया जा रहा है। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार कहा जाता है। उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, भूपेश बघेल, मायावती समेत अन्य राजनेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने बाबासाहेब को याद करते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। बाबासाहेब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।