जौनपुर ॥ जिले के मड़ियाहूं तहसील बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को तहसील प्रांगण में स्थित बार भवन में पूर्व राष्ट्रपति महामहिम राजेंद्र प्रसाद का जयंती समारोह अधिवक्ता दिवस के रुप में मनाया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा रही। जबकि विशिष्ट अतिथि अमित कुमार त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महामहिम पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं श्रीमती ओझा द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया। फिर विशिष्ट अतिथि तहसीलदार ए के त्रिपाठी ने माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी। उसके बाद बारी बारी से उपस्थित अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अधिवक्ता दिवस को धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम अर्चना ओझा एवं पूर्व बार अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उनकी कृत्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक कुशल अधिवक्ता के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी रहे। उन्होंने अग्रेजी हुकूमत को मात देते हुए वैरिष्टर की पढ़ाई कर कुशल अधिवक्ता बने और देश हित में काम किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रामलखन पटेल, कंसराज यादव, अवध नारायण यादव, चंद्रेश यादव, महामंत्री बीएल यादव, पृथ्वी पांडेय, सुरेंद्र पटेल समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।
next post
1 comment